Loading election data...

फ्रांस के टीवी चैनल के बाद IS ने हैक की ऑस्ट्रेलियाई हवाईअड्डे की वेबसाइट

सिडनी: इस्लामिक स्टेट के समर्थक हैकरों ने एक ऑस्ट्रेलियाई हवाईअड्डे की वेबसाइट पर कब्जा कर उसपर जिहादी समूह के समर्थन में संदेश डाल दिये हैं. जिसके बाद यह ऑफलाइन हो गई. पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हैकरों ने तस्मानिया में होबार्ट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वेबहोस्ट को निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 11:25 AM
सिडनी: इस्लामिक स्टेट के समर्थक हैकरों ने एक ऑस्ट्रेलियाई हवाईअड्डे की वेबसाइट पर कब्जा कर उसपर जिहादी समूह के समर्थन में संदेश डाल दिये हैं. जिसके बाद यह ऑफलाइन हो गई.
पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हैकरों ने तस्मानिया में होबार्ट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वेबहोस्ट को निशाना बनाया, प्रतिष्ठान को नहीं.
उसमें कोई सीधी धमकी नहीं दी गई थी. तस्मानियाई पुलिस ने एक बयान में कहा ‘साइट पर डाले गए संदेश में आइएसआइएस के समर्थन में एक बयान था.’
अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह के संदेश वर्ष 2014 के बाद से दुनियाभर की वेबसाइटों पर नजर आते रहे हैं. पुलिस ने कहा ‘हैकिंग की जिम्मेदारी लेने वाला समूह उन संगठनों को निशाना बनाता है, जो होबार्ट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे जैसे वेबहोस्टों का इस्तेमाल करते हैं.’
ज्ञात हो कि कुछ ही दिनों पहले आईएस के समर्थकों के द्वारा फ्रंस के एक चैनल ‘टीवी 5 मोंडे’को हैक करने की खबर मिली थी.
अधिकारियों ने कहा कि इस वेबसाइट को कल सुबह विरुपित किया गया और साइट आज भी बंद रही. उन्होंने कहा ‘तस्मानिया की पुलिस हवाईअड्डे के परिसर पर होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और हवाईअड्डे को निशाना बनाने से जुडी किसी गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं.’
हवाईअड्डे के संचालकों ने कहा कि वेबसाइट की सुरक्षा की समीक्षा आईटी सेवा प्रदाता कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया इराक में आईएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल है और वह लगातार चरमपंथ के प्रभाव में आने वाले नागरिकों के बारे में चेतावनियां देता रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि 90 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के साथ मिलकर लड रहे हैं. देश की सभी प्रमुख यात्री विमान सेवाएं तस्मानिया की राजधानी होबार्ट में उडान भरती हैं, जिनमें कंटास, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया और जेटस्टार शामिल हैं. इस हवाईअड्डे से विदेशों के लिए उडानें नहीं भरी जातीं, फिर भी इसके नाम में ‘अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा’ लगा है.

Next Article

Exit mobile version