आग लगने से हजारों का नुकसान

सिमुलतला . थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में एक किसान रघुवीर ठाकुर के घर आग लग जाने लगभग पचास हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस संदर्भ में गृह स्वामी रघुवीर ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार रघुवीर ठाकुर के खपरैल घर के ऊपर रखी पुआल में अचानक आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:04 PM

सिमुलतला . थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में एक किसान रघुवीर ठाकुर के घर आग लग जाने लगभग पचास हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस संदर्भ में गृह स्वामी रघुवीर ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार रघुवीर ठाकुर के खपरैल घर के ऊपर रखी पुआल में अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में ही पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामिणों के बताया कि स्थानीय स्तर पर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास के किया गया लेकिन तबतक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.

Next Article

Exit mobile version