नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
फोटो,नं.- 12 (पुतला दहन करते शिक्षक )सिकंदरा . समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतल दहन के दौरान […]
फोटो,नं.- 12 (पुतला दहन करते शिक्षक )सिकंदरा . समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतल दहन के दौरान नियोजित शिक्षक नीतीश कुमार हाय-हाय,पीके शाही मुर्दाबाद,नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देना होगा आदि नारे लगा रहे थे. इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह व जिला संयोजक ललित नारायण मोहन ने कहा कि वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के समक्ष लगातार पंद्रह दिनों तक भूख हड़ताल करने के बाद भी वेतनमान नहीं दिये जाने के कारण नियोजित शिक्षकों को हड़ताल पर जाना पड़ा है और अब सरकार हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों को डराने-धमकाने में लग गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लाख प्रयास कर लें जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिलेगा हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह,सचिव त्रिपुरारी रजक,जिला कोषाध्यक्ष विपिन कुमार,आशुतोष कुमार,राजीव कुमार,शैलेंद्र कुमार,विवेकानंद सिंह,राजेश कुमार सहित दर्जनों नियोजित शिक्षक मौजूद थे.