यज्ञ से आत्मा शुद्ध व मन को शांति मिलती है : साध्वी मधु
फोटो,नं.- 16 (प्रवचन करती साध्वी मधु )प्रतिनिधि, जमुई यज्ञ से मन और आत्मा की शुद्धि होती है और मानसिक शांति भी मिलती है. उक्त बातें बरहट प्रखंड के पतौना गांव स्थित महारुद्र यज्ञ के दूसरे दिन उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए साध्वी मधु ने कही. अपने संबोधन में साध्वी मधु ने सामाजिक व्यवस्था को […]
फोटो,नं.- 16 (प्रवचन करती साध्वी मधु )प्रतिनिधि, जमुई यज्ञ से मन और आत्मा की शुद्धि होती है और मानसिक शांति भी मिलती है. उक्त बातें बरहट प्रखंड के पतौना गांव स्थित महारुद्र यज्ञ के दूसरे दिन उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए साध्वी मधु ने कही. अपने संबोधन में साध्वी मधु ने सामाजिक व्यवस्था को पारंपरिक व्यवस्था के साथ धर्मसम्मत बताते हुए इसे अपनाने पर जोर दिया. यज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यज्ञ समिति के सदस्य सुशील कुमार, ऋषिदेव,परमानंद कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, प्रकाश कुमार आदि ने बताया कि यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई और दूर-दराज से लोग कथा का श्रवण करने के लिए आ रहे हैं. यज्ञ के आयोजक ईं आइपी गुप्ता ने बताया कि यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बृहद व्यवस्था की गयी है और लोग प्रतिदिन संध्या में यज्ञ में शरीक होकर प्रवचन का लाभ उठा रहे हैं. अपने संबोधन में ईंजीनियर श्री गुप्ता ने अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन को प्रसिद्धि की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कैसे जीवन सरल रखा जा सकता है पर भी प्रकाश डाला. यज्ञ के मीडिया प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं की सभी सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. इस अवसर पर दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.