26/11 हमले के मास्टरमांइड ज़की-उर-रहमान लखवी की रिहाई को पाक SC में चुनौती
इस्लामाबाद : 26/11 हमले के मास्टरमाइंड ज़की-उर-रहमान लखवी को जेल से रिहा किए जाने को लेकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. पंजाब सरकार ने अपनी याचिका में आग्रह किया है कि लखवी को फिर से हिरासत में लिया जाना चाहिए. भारत और अमेरिका दोनों देशों ने ही लखवी की रिहाई पर गंभीर […]
इस्लामाबाद : 26/11 हमले के मास्टरमाइंड ज़की-उर-रहमान लखवी को जेल से रिहा किए जाने को लेकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. पंजाब सरकार ने अपनी याचिका में आग्रह किया है कि लखवी को फिर से हिरासत में लिया जाना चाहिए. भारत और अमेरिका दोनों देशों ने ही लखवी की रिहाई पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.
55 वर्षीय लखवी आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को कमांडर है. मुबंई में हुए 26/11 हमले के दौरान 10 आतंकियों को पाक्स्तिान के कंट्रोल रूम से संचालित करने का आरोप है. इस मामले में 166 लोग मारे गये थे. वहीं भारत ने लखवी के रिहाई को लेकर कहा था कि यह दोनों देशों के संबंधों के लिए एक नकारात्मक घटना है.
जकी-उर-रहमान लखवी को रिहा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को परोक्ष संदेश देते हुए कहा था कि किसी भी देश को आतंकवादियों को पनाह देने की बजाय उन्हें सजा देनी चाहिए.
पिछले हफ्ते ही पाक्स्तिान की एक अदालत ने छह साल जेल में बंद लखवी की हिरासत को गैरकानूनी बताते देते हुए शनिवार को जेल से रिहा कर दिया था. लखवी की रिहाई को लेकर पूरे दुनियांभर में कड़ी आलोचनाएंहुई.