निकाली गयी शोभा यात्रा
जमुई . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आंबेडकर जयंती के अवसर पर पूरे नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके पश्चात परिषद के सदस्यों द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख शैलेश कुमार,जिला संयोजक विवेक कुमार व नगर सह […]
जमुई . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आंबेडकर जयंती के अवसर पर पूरे नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके पश्चात परिषद के सदस्यों द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख शैलेश कुमार,जिला संयोजक विवेक कुमार व नगर सह मंत्री शैलैष कुमार सिंह ने कहा कि हम सबों को बाबा साहब के बताये हुए मार्गों पर चलना चाहिए. वर्तमान समय में हमारे देश के युवा उनके बताये हुए मार्गों पर आज भी चल कर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. डा. आंबेडकर का जीवन सदैव समाज को समर्पित था. उन्होंने उम्र भर सभी वर्ग के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया था और अपने आंदोलन के बलबूते समाज से छूआछूत का भेदभाव मिटाने का प्रयास किया था. हम सबों को उनके बताये हुए सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. इस अवसर पर राजीव रंजन,रोहित कुमार,कुमोद सिंह,अमित सिंह,राहुल सिंह,प्रकाश कुमार,रोहित कुमार,दिवाकर कुमार आदि मौजूद थे.