बंगाली नव वर्ष को लेकर लोगों में हर्ष
झाझा/जमुई. बुधवार 15 अप्रैल को बंगाली नव वर्ष को लेकर बंगाली समुदाय के लोगों में हर्ष व्याप्त है. झाझा निवासी संजय भट्टाचार्य,चंचल भट्टाचार्य, देवराज सरकार, चेताली साहा, देवाशीष सरकार आदि ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में हमलोग अहले सुबह नहा-धोकर नया वस्त्र पहन पूजा-अर्चना करते है तथा एक दूसरे को मिठाई आदि खिला […]
झाझा/जमुई. बुधवार 15 अप्रैल को बंगाली नव वर्ष को लेकर बंगाली समुदाय के लोगों में हर्ष व्याप्त है. झाझा निवासी संजय भट्टाचार्य,चंचल भट्टाचार्य, देवराज सरकार, चेताली साहा, देवाशीष सरकार आदि ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में हमलोग अहले सुबह नहा-धोकर नया वस्त्र पहन पूजा-अर्चना करते है तथा एक दूसरे को मिठाई आदि खिला कर शुभकामना भी देते है.