जापान में एंटीना से टकराया एशियाना एयरवेज का विमान
तोक्यो :जापान में हवाई अड्डे पर लैंडिग के वक्त एशियाना एयरवेज का एक विमान संचार एंटीना से टकरा गया. इस घटना में 27 लोग घायल हो गये. पश्चिमी जापान में हिरोशिमा हवाईअड्डे से प्राप्त हवाई फुटेज में दिखाया गया कि छह मीटर ऊंचा गेट जैसा बड़ा ढांचा मलबे के साथ हवाईपट्टी पर गिरा हुआ है. […]
तोक्यो :जापान में हवाई अड्डे पर लैंडिग के वक्त एशियाना एयरवेज का एक विमान संचार एंटीना से टकरा गया. इस घटना में 27 लोग घायल हो गये.
पश्चिमी जापान में हिरोशिमा हवाईअड्डे से प्राप्त हवाई फुटेज में दिखाया गया कि छह मीटर ऊंचा गेट जैसा बड़ा ढांचा मलबे के साथ हवाईपट्टी पर गिरा हुआ है.
एयरबस ए 320 हवाईपट्टी पर कुछ मीटर आगे जाते हुए 90 डिग्री से ज्यादा घूम गयी. विमान पर सवार लोग सोल के निकट इंचियोन से हिरोशिमा जा रहे थे.
जापानी अधिकारियों ने बताया कि सभी 73 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों को निकाल लिया गया. घटना में 25 यात्री और चालक दल के दो सदस्य घायल हो गए.
तोक्यो में परिवहन मंत्रालय के एक विमानन सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो रही है.