सांसद के प्रयास से खेल मैदान पर लगा चापानल

अलीगंज . प्रखंड अंतर्गत सोनखार खेल मैदान पर विगत 25 मार्च को स्थानीय सांसद चिराग पासवान द्वारा श्री भगत क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन के दौरान खिलाडि़यों एवं स्थानीय लोगों द्वारा चापाकल की मांग की गयी थी. जिसे सांसद श्री पासवान ने दस दिनों के भीतर लगाने की घोषणा अपने संबोधन के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 7:03 PM

अलीगंज . प्रखंड अंतर्गत सोनखार खेल मैदान पर विगत 25 मार्च को स्थानीय सांसद चिराग पासवान द्वारा श्री भगत क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन के दौरान खिलाडि़यों एवं स्थानीय लोगों द्वारा चापाकल की मांग की गयी थी. जिसे सांसद श्री पासवान ने दस दिनों के भीतर लगाने की घोषणा अपने संबोधन के दौरान दिया था जो आज पूरा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों एवं खिलाडि़यों में काफी खुशी व्याप्त है. यह चापाकल सांसद विकास योजनांतर्गत से लगाया गया है. स्थानीय लोगों एवं खेल प्रेमियों ने स्थानीय सांसद को साधुवाद भी दिया. मौके पर दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान,लोजपा युवा प्रदेश सचिव रविंद्र,राष्ट्रीय सचिव वाईपी सुमन,प्रो. बदरुज्जमा बेग,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखौरी पासवान,अजीत पासवान के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version