शिक्षा को संघ सूची में शामिल करने की मांग
जमुई . परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने शिक्षा को संघ सूची में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां शिक्षा को मौलिक अधिकार में शामिल कर लिया गया है वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को वेतनमान देना भी मौलिक अधिकार है. हर बार राज्य सरकार शिक्षा जैसे […]
जमुई . परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने शिक्षा को संघ सूची में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां शिक्षा को मौलिक अधिकार में शामिल कर लिया गया है वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को वेतनमान देना भी मौलिक अधिकार है. हर बार राज्य सरकार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए धन की कमी का रोना रोती है. गरीबों के बच्चों को अशिक्षित रखने के लिए सरकार के प्रयासों का भंडाफोड़ अभिभावकों के बीच किया जायेगा. इस अवसर पर अमरनाथ चौधरी,विनय कुमार दास,चुनचुन सिंह,विपिन कुमार आर्य,मिथिलेश कुमार,नीरज कुमार,निरंजन कुमार व रंजीत सिंह समेत विभिन्न प्रखंडों के संघ से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे.