हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के सदस्यों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

जमुई .आगामी बीस अप्रैल को पटना में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के गरीब स्वाभिमान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु गोल्डन कुमार आंबेडकर, श्याम सुंदर चौधरी,विशुनदेव मांझी,जवाहर मांझी,मोहन मांझी,आनंदी मांझी आदि के नेतृत्व में दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मौके पर जानकारी देते हुए मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि जिन लोगों ने एक षडयंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:03 PM

जमुई .आगामी बीस अप्रैल को पटना में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के गरीब स्वाभिमान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु गोल्डन कुमार आंबेडकर, श्याम सुंदर चौधरी,विशुनदेव मांझी,जवाहर मांझी,मोहन मांझी,आनंदी मांझी आदि के नेतृत्व में दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मौके पर जानकारी देते हुए मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि जिन लोगों ने एक षडयंत्र के तहत जीतनराम मांझी को कुरसी से हटाने का काम किया है आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जबाब देगी. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन गरीबों को मान-सम्मान,स्वाभिमान और उनके हक की लड़ाई के लिए की गयी है. इन लोगों ने बताया कि इस रैली में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, विधायक अजय प्रताप व सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता पटना के लिए कूच करेंगे. इस अवसर पर आवाम मोरचा के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version