लक्ष्मीपुर. नियोजित शिक्षक सदस्यों ने सातवें दिन भी अपने मांगो के समर्थन में हड़ताल जारी रखा. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर बाजार में शिक्षक सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,शिक्षा मंत्री पीके शाही तथा भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत का पुतला दहन किया. मौके पर रहे संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि सरकार जितनी भी दमनात्मक कार्रवाई करे. लेकिन शिक्षकों का हड़ताल जारी रहेगा. सरकार को समान काम के बदले समान वेतन देना होगा. इसके लिए सभी शिक्षक सदस्य दृढ़ता के साथ डटे हुए हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार ,धर्मेंद्र कमार,शैलेंद्र कुमार,उदयानंद कुमार,संजय कुमार ,भीम कुमार के अलावे सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे. अमित सिंह हत्या कांड एक गिरफ्तारल्क्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव अजय मिश्रा उर्फ लालबाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह जिनहरा पुल के पास मैजिक वाहन चालक को अमित सिंह की हत्या में इसका नाम आया था. थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि इसके पूर्व भी अजय मिश्रा आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. साथ ही बताया कि अमित हत्याकांड में पुलिस इसके पूर्व भी अजय यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी है. घटना में संलिप्त सभी अपराधी की पहचान हो चुकी है.जिसकी गिरफ्तारी की प्रयास जारी है.
मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा भवन निर्माण मंत्री का पुतला दहन
लक्ष्मीपुर. नियोजित शिक्षक सदस्यों ने सातवें दिन भी अपने मांगो के समर्थन में हड़ताल जारी रखा. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर बाजार में शिक्षक सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,शिक्षा मंत्री पीके शाही तथा भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत का पुतला दहन किया. मौके पर रहे संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement