बीजिंग : चीन ने दलाईलामा के साथ बातचीत फिर से शुरु करने की संभावना को आज यह कहते हुए नकार दिया कि तिब्बत के लिए अधिक स्वायत्तता ‘‘चर्चा के लिए नहीं है.’’
यह बयान तिब्बत के आध्यात्मिक नेता एवं शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित दलाईलामा के इस उम्मीद जताते के कई महीने बाद आया है कि हो सकता है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग क्षेत्र को लेकर बातचीत फिर से शुरु करने को तैयार हों.
चीन के स्टेट काउंसिल इन्फॉर्मेशन आफिस ने करीब 18000 शब्दों के एक श्वेतपत्र में कहा कि दलाईलामा को चीन सरकार से ‘‘माफी’’ मांगने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.