नवाह मानस यज्ञ का समापन
चकाई . प्रखंड के सिमरिया गांव में आयोजित नवाह यज्ञ का गुरुवार को वैदिक रीति रिवाज व हवन के साथ समापन हो गया. नौ दिन तक चले इस नवाह यज्ञ में अयोध्या से आये विद्वान तथा महात्मा वैदेही शरण जी महाराज सहित अन्य साधु-महात्माओं तथा संतों ने अपने प्रवचन रूपी अमृतमय वाणी से श्रोताओं को […]
चकाई . प्रखंड के सिमरिया गांव में आयोजित नवाह यज्ञ का गुरुवार को वैदिक रीति रिवाज व हवन के साथ समापन हो गया. नौ दिन तक चले इस नवाह यज्ञ में अयोध्या से आये विद्वान तथा महात्मा वैदेही शरण जी महाराज सहित अन्य साधु-महात्माओं तथा संतों ने अपने प्रवचन रूपी अमृतमय वाणी से श्रोताओं को प्रवचन सुनाया. इसके अलावे अयोध्या से आये लीला स्वरूप नाटक मंडली ने पूरे नौ दिनों तक रामलीला प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया.