सेमीफाइनल मंे सोनो ने सरधोडीह को हराया
मां वैष्णो देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनलसोनो . मां वैष्णो देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल प्रखंड के लोहा में आयोजित किया गया. इस मुकाबले में सेवन स्टार क्रिकेट क्लब सोनो ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरधोडीह की टीम ने 16 ओवर में नौ […]
मां वैष्णो देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनलसोनो . मां वैष्णो देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल प्रखंड के लोहा में आयोजित किया गया. इस मुकाबले में सेवन स्टार क्रिकेट क्लब सोनो ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरधोडीह की टीम ने 16 ओवर में नौ विकेट पर 104 रन बनाये. जबाव में बल्लेबाजी के लिए उतरी सोनो टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. पहला विकेट शून्य पर गंवाने के बाद सोनो की टीम के नौ विकेट 66 रनों पर ढेर हो गये. अंतिम जोड़ी के रूप में वसीम व प्रशांत को जीत के लिए 39 रन बनाने थे. परंतु असंभव दिख रहे इस कारनामों को दोनों ने मिल कर हासिल कर लिया. वसीम ने नाबाद 28 रनों की बेहद उपयोगी पाली खेला. खचाखच भरे लोहा के खेल मैदान में क्रिकेट का जो रोमांच बुधवार को दिखा वह कभी-कभार ही दिखता है. आगामी 25 अप्रैल को होने वाले फाइनल मुकाबले में लोहा की टीम के साथ सोनो की टीम खेलेगी. क्लब के संरक्षक बबलू सिंह ने कहा कि अब फाइनल 24 के बजाया 25 अप्रैल को बड़े समारोह के तहत किया जायेगा.