ं देवर ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाभी को किया घायल

फोटो,नं.- 1 (अस्पताल में इलाजरत घायल महिला )जमुई/बरहट . बरहट थाना क्षेत्र के बरहट पंचायत अंतर्गत घटवारी टोला में गुरुवार को पारिवारिक विवाद में परमेश्वर राय द्वारा अपनी भाभी इंदिरा देवी को कुल्हाड़ी से मार कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह घटवारी टोला के परमेश्वर राय और घनश्याम राय दोनों भाईयों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

फोटो,नं.- 1 (अस्पताल में इलाजरत घायल महिला )जमुई/बरहट . बरहट थाना क्षेत्र के बरहट पंचायत अंतर्गत घटवारी टोला में गुरुवार को पारिवारिक विवाद में परमेश्वर राय द्वारा अपनी भाभी इंदिरा देवी को कुल्हाड़ी से मार कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह घटवारी टोला के परमेश्वर राय और घनश्याम राय दोनों भाईयों के बीच अनाज बंटवारे को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई और देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इसी दौरान परमेश्वर राय ने टांगी से अपनी भाभी इंदिरा देवी के गर्दन के दाहिनी ओर और बायें हाथ पर कुल्हाड़ी मार कर जख्मी कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से घायल इंदिरा देवी को प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल जमुई लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घायल इंदिरा देवी के पिता टुलू राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version