तेज आंधी व बारिश से दो घर उजड़े
लक्ष्मीपुर . प्रखंड अंतर्गत ककनचौर पंचायत के मगही गांव में बुधवार को संध्या में आये बांधी व बारिश में दो घर उजड़ गये. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के नेम मांझी और अमीर दास के घर का छप्पर तेज आंधी के झौंके में उड़ गया. जिससे हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस […]
लक्ष्मीपुर . प्रखंड अंतर्गत ककनचौर पंचायत के मगही गांव में बुधवार को संध्या में आये बांधी व बारिश में दो घर उजड़ गये. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के नेम मांझी और अमीर दास के घर का छप्पर तेज आंधी के झौंके में उड़ गया. जिससे हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस बाबत पीडि़त ने अंचलाधिकारी परमानंद पासवान को आवेदन देकर मुआवजा की मांग किया है.