नाबालिग लड़की की जबरन शादी के मामले में तीन गिरफ्तार

कोझिकोड कम उम्र की लड़कियों की जबरन शादी की प्रथा पर पैदा हुए आक्रोश के बीच पुलिस ने एक यूएइ नागरिक की मां सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसने एक नाबालिग लड़की को शादी के लिए मजबूर किया. पुलिस ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) के नागरिक जसीम मोहम्मद अब्दुल करीम की मां सुलैका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 7:52 AM

कोझिकोड कम उम्र की लड़कियों की जबरन शादी की प्रथा पर पैदा हुए आक्रोश के बीच पुलिस ने एक यूएइ नागरिक की मां सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसने एक नाबालिग लड़की को शादी के लिए मजबूर किया. पुलिस ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) के नागरिक जसीम मोहम्मद अब्दुल करीम की मां सुलैका, उसके दूसरे पति मुनीर और एक रिश्तेदार अबू को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बाल विवाह रोकथाम कानून 2006, किशोर न्याय कानून और यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मलप्पुरम पुलिस ने जसीम सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में मामला कोङिाकोड जिले में चेम्मानगाड पुलिस थाने में भेज दिया गया जहां मामले की जांच की जा रही है. मामला तब सामने आया जब अनाथालय में रहने वाली 17 वर्षीय लड़की ने बालकल्याण समिति में संपर्क किया. उसने अनाथालय के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत में कहा कि 13 जून को जसीम से जबरन उसकी शादी करा दी गयी.

उसने मेरा शोषण किया और बाद में अपने देश चला गया. बाद में उसने तलाक के लिए कागजात भेजा दिये. राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देशों की पृष्ठभूमि में यह पुलिस कार्रवाई हुई है, जिसने राज्य पुलिस प्रमुख और सामाजिक न्याय विभाग को मामले की जांच कर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version