Advertisement
फेसबुक पर भद्दा कमेंट करने के मामले में एक गिरफ्तार
बहादुरपुर : फेसबुक पर भद्दा कमेंट करने के मामले में एक व्यक्ति को बहादुरपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. एक छात्र ने कुछ दिन पहले बहादुरपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि कोतवाली चौक नांका 5 निवासी मो. मसूद आलम के पुत्र मो. आरी […]
बहादुरपुर : फेसबुक पर भद्दा कमेंट करने के मामले में एक व्यक्ति को बहादुरपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. एक छात्र ने कुछ दिन पहले बहादुरपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि कोतवाली चौक नांका 5 निवासी मो. मसूद आलम के पुत्र मो. आरी आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
छात्र के आवेदन पर कांड संख्या 85/15 दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया. इसमे फेसबुक में गलत ई-मेल आईडी बनाकर भद्दा कमेंट एवं अभद्र शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया गया था. दर्ज प्राथमिकी में मौलागंज निवासी मो. अनवर के पुत्र मंजर आलम उर्फ गुड्डू को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
थानाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि दोनों अभियुक्त जीजा-साला है. मो. मसूद आलम गुड्डू का जीजा है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मो. मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मामले को लेकर बहादुरपुर पुलिस, लहेरियासराय पुलिस एकजुट होकर जगह जगह छापामारी कर रही है.
मारपीट की घटना में जख्मी
जाले . राढ़ी उत्तरी पंचायत के जहांगीर टोला गांव में गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में कासिम का पुत्र जहांगीर को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया़ उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement