पूर्व से चला आ रहा था विवाद
सोनो. बलथर में बीते नौ अप्रैल को मोहन यादव के साथ की गयी मारपीट की घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जाता है. जमीन संबंधी किसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मामला न्यायालय में भी गया था. हाल के दिनों में एक बच्चे के सड़क किनारे शौच करने के मुद्दे पर भी दोनों […]
सोनो. बलथर में बीते नौ अप्रैल को मोहन यादव के साथ की गयी मारपीट की घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जाता है. जमीन संबंधी किसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मामला न्यायालय में भी गया था. हाल के दिनों में एक बच्चे के सड़क किनारे शौच करने के मुद्दे पर भी दोनों पक्ष में विवाद हुआ था. घटना के दिन सुबह जब मोहन शौच के लिये जा रहा था. तभी आरोपियों ने तलवार,फरसा आदि से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बाहर रह रहे मृतक के भाई भरत यादव ने बताया कि आरोपी लोग हमारे परिवार के लोगों को शुरू से ही परेशान करते आ रहे थे.