परिजनों के क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन
फोटो: 8(रोते-बिलखते परिजन)सोनो. इलाज के दौरान गुरुवार को मोहन की मौत पीएमसीएच में हो गयी थी. गुरुवार देर रात्रि शव उसके पैतृक घर बलथर लाया गया. जहां मृतक के परिजनों की महिलाओं के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. पत्नी सकुनमा देवी के अलावे उसकी तीन पुत्रियों व अन्य महिलाएं दहाड़े मार कर रो रही […]
फोटो: 8(रोते-बिलखते परिजन)सोनो. इलाज के दौरान गुरुवार को मोहन की मौत पीएमसीएच में हो गयी थी. गुरुवार देर रात्रि शव उसके पैतृक घर बलथर लाया गया. जहां मृतक के परिजनों की महिलाओं के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. पत्नी सकुनमा देवी के अलावे उसकी तीन पुत्रियों व अन्य महिलाएं दहाड़े मार कर रो रही थी. मोहन का पुत्र सुनील और शंकर के चेहरे पर कभी पिता की मौत का गम तो कभी अपने दुश्मनों के प्रति आक्रोश झलक रहा था.