profilePicture

बैग व सात हजार रुपये नगद छिना

सिमुलतला . बाजार स्थित पुरानी थाना परिसर के पीछे शुक्रवार की सुबह कुछ मनचले युवक द्वारा प्रदेश से लौट रहे एक युवक के साथ छिनतई किया गया. जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कोकहरिया निवासी राजकुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कार्य कर वापस अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान सिमुलतला स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:04 PM

सिमुलतला . बाजार स्थित पुरानी थाना परिसर के पीछे शुक्रवार की सुबह कुछ मनचले युवक द्वारा प्रदेश से लौट रहे एक युवक के साथ छिनतई किया गया. जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कोकहरिया निवासी राजकुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कार्य कर वापस अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान सिमुलतला स्टेशन पर उतरते ही एक युवक ने घर पता पूछने के बाद कहा कि मैं भी उधर ही जा रहा हूं. मेरे पास वाहन हैं आप भी उस में बैठ जाइये. आपको घर छोड़ देंगे. मैं भी उस पर सवार हो गया. उक्त व्यक्ति ने वाहन को सिमुलतला बाजार स्थित पुरानी थाना के पीछे ले जाकर खड़ा कर दिया और जबरन मेरा बैग व हमारे पास रहे सात हजार रुपये नगद छिन कर वाहन से नीचे धकेल कर चलते बना. थानाध्यक्ष अरविन्द पासवान ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version