विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मसरत आलम का पुतला फूंका
जमुई. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय कचहरी चौक पर मसरत आलम का पुतला फूंका और पकिस्तानी झंडे का दहन किया . पुतला दहन से पूर्व परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुरानी बाजार के शिव मंदिर से विरोध प्रदर्शन यात्रा निकाली गयी. विरोध प्रदर्शन यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने मसरत आलम व […]
जमुई. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय कचहरी चौक पर मसरत आलम का पुतला फूंका और पकिस्तानी झंडे का दहन किया . पुतला दहन से पूर्व परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुरानी बाजार के शिव मंदिर से विरोध प्रदर्शन यात्रा निकाली गयी. विरोध प्रदर्शन यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने मसरत आलम व पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे लगायें. इसके पश्चात् मसरत आलम का पुतला व पाकिस्तान के झंडे का दहन किया. तथा मसरत आलम को फासी देने की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नीतीश कुमार अपने संबोधन मे कहा कि मसरत आलम देश द्रोही घोषित किया जाय.और फासी की सजा दी जाय.अगर उस पर मुकदमा नहीं किया गया तो विश्व हिंदू परिषद उग्र प्रदर्शन करेगी और खुद गददारों की सजा देगी. उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मसरत आलम को देशद्रोही घोषित करने की मांग की जायेगी. जिला संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि अगर मसरत आलम को इस देश में रहना है तो वंदे मातरम् कहना होगा. इस अवसर पर आर एस एस के परचारक राकेश कुमार, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विवेक कुमार, नीरज कुमार, श्यामसुन्दर गुप्ता, विनय भगत, महेश पासवान, संजय भगत, सनी कुमार, दीपक कुमार समेत दर्जनों विहिप कार्यकर्ता मौजूद थे.