मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अर्थी जुलूस निकाला गया

बरहट. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताल के दसवें दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगदेवा से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार व शिक्षा मंत्री पी के शाही का अरथी जुलूस निकाला गया.जुलूस मध्य विद्यालय नगदेवा से प्रारंभ होकर बरहट मोड़ होते हुए मलयपुर काली मंदिर के समीप पुतला दहन के साथ समाप्त हुआ.मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:04 PM

बरहट. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताल के दसवें दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगदेवा से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार व शिक्षा मंत्री पी के शाही का अरथी जुलूस निकाला गया.जुलूस मध्य विद्यालय नगदेवा से प्रारंभ होकर बरहट मोड़ होते हुए मलयपुर काली मंदिर के समीप पुतला दहन के साथ समाप्त हुआ.मौके पर जिला संयोजक ललित नारायण मोहन व जिला सचिव रवि कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार जब तक वेतनमान की घोषणा नहीं करेगी,तब तक इसी तरह विद्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन को और तेज किया जायेगा.प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वेतनमान नियोजित शिक्षकों का अधिकार है और इसे सरकार को जल्द से जल्द लागू करना होगा. इस अवसर पर अभिषेक कुमार,शिव कुमार पासवान,विपिन कुमार आर्य, राजेश कुमार,नियाज आलम,रिंकी सिंह, सीमा सिंह, रीता कुमारी,वीणा कुमारी,सुबोध यादव,संतोष कुमार,बासूकी सिंह समेत शिक्षक संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version