अपहरण की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

जमुई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव के पश्चिम स्थित एक बगीचा से अपहरण की योजना बनाते खैरा थाना के रोपाबेल निवासी उमेश रविदास व सोखो निवासी घनश्याम रविदास, काकन (जमुई)निवासी धमेन्द्र उर्फ धारों महतो तथा कोआकोल (नवादा) निवासी बीरेन्द्र उर्फ टमाटर उर्फ टामो रविदास को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:04 PM

जमुई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव के पश्चिम स्थित एक बगीचा से अपहरण की योजना बनाते खैरा थाना के रोपाबेल निवासी उमेश रविदास व सोखो निवासी घनश्याम रविदास, काकन (जमुई)निवासी धमेन्द्र उर्फ धारों महतो तथा कोआकोल (नवादा) निवासी बीरेन्द्र उर्फ टमाटर उर्फ टामो रविदास को गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि ये लोग उक्त स्थान पर जमा होकर काकन गांव के शिक्षक रामशरण महतो के अपहरण की योजना बना रहे थे.तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस इसके पास से तीन देशी कट्टा,चार कारतूस,चार मोबाइल व एक पलसर मोटर साइकिल भी बरामद किया है. इन लोगों के विरुद्व सदर थाना में कांड संख्या 96/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है.मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार,राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पुरुषोतम नारायण सिंह समेत दर्जनों पुलिस बल के जबान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version