गिद्ध ने झट से महिला को चट कर दिया

मरे हुए जीवों को देखते ही गिद्ध अक्सर उनपर टूट पड़ते हैं, लेकिन अगर कोई गिद्ध जीवित इंसान पर ही झपट पड़े तो वो दृश्य बेहद दर्दनाक होगा. फ्रांस की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पहाड़ पर अपने दोस्तों के संग चढ़ाई कर रही 52 साल की महिला अचानक पैर फिसलने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

मरे हुए जीवों को देखते ही गिद्ध अक्सर उनपर टूट पड़ते हैं, लेकिन अगर कोई गिद्ध जीवित इंसान पर ही झपट पड़े तो वो दृश्य बेहद दर्दनाक होगा. फ्रांस की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

पहाड़ पर अपने दोस्तों के संग चढ़ाई कर रही 52 साल की महिला अचानक पैर फिसलने से ‌नीचे गिर पड़ी और जब तक उसके दोस्त उस तक पहुंचते, गिद्ध महिला का नामोनिशान मिटा चुके थे.

हैरत की बात यह है कि गिद्धों ने महज 45 मिनट के भीतर उस महिला को अपना भोजन बना लिया. उसके दोस्तों ने महिला तक पहुंचने की जितनी जद्दोजहद की, गिद्ध उससे कहीं तेज निकले.

अधिकारियों ने बताया, ”आप कल्पना नहीं कर सकते हैं कि किसी जानवर का जीवित इंसान को खाते देखना कैसा अनुभव है. जब हम लोग घटनास्‍थल पर पहुंचे तो बेहद दर्दनाक दृश्य था. वहां महिला की केवल हड्डियां, कपड़े और जूते जमीन पर बिखरे पड़े थे. ये गिद्ध ‌महिला का शरीर नोंच कर खा रहे थे.”

उल्लेखनीय है कि फ्रांस में ग्रिफिन (गिद्धों की प्रजाति) को संरक्षित पक्षी का दर्जा हासिल है और उसे मारना गैरकानूनी है. हालांकि इस हादसे के बाद एक बार फिर से ग्रिफिन को मारने की मांग तेजी से उठी है.

इलाके के किसान पहले भी ग्रिफिन को मारने की मांग करते रहे हैं.

किसानों का कहना है कि गिद्धों को मारने पर लगी पाबंदी से उन्हें नुकसान हो रहा है. ये गिद्ध उनके पालतू पशुओं को निशाना बन रहे हैं. अब तक गिद्धों द्वारा मवेशियों को शिकार बनाने के 42 मामले सामने आ चुके हैं.

साइंस जर्नल नेचर के मुताबिक 2006-10 के बीच ग्रिफिन गिद्धों ने करीब 1165 घरेलू मवेशियों का ‌अपना शिकार बनाया.

Next Article

Exit mobile version