इमाम की हत्या मामले में ब्रिटेन पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारी

लंदन : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के कट्टर आलोचक माने जाने वाले सीरियाई मूल के एक इमाम की कथित हत्या मामले में ब्रिटेन में चौथी गिरफ्तारी हुई. अब्दुल हादी अरवानी (48) को असद का आलोचक माना जाता था. पिछले महीने उत्तर-पश्चिम लंदन में उनकी कार में उनका शव बरामद हुआ था. स्कॉटलैंड यार्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 6:06 AM

लंदन : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के कट्टर आलोचक माने जाने वाले सीरियाई मूल के एक इमाम की कथित हत्या मामले में ब्रिटेन में चौथी गिरफ्तारी हुई. अब्दुल हादी अरवानी (48) को असद का आलोचक माना जाता था. पिछले महीने उत्तर-पश्चिम लंदन में उनकी कार में उनका शव बरामद हुआ था.

स्कॉटलैंड यार्ड के काउंटर-टेररिज्म कमांड ने बताया कि शुक्रवार को हत्या की साजिश रचने के संदेह में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था जिसे बाद में जमानत मिल गई. मामले में यह चौथी गिरफ्तारी थी. अरवानी की हत्या और आतंकी गतिविधियों के संदेह में कल 53 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले 61 वर्षीय एक व्यक्ति और जमैका के एक कारोबारी (36) को भी धार्मिक नेता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version