20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द.अफ्रीका में बापू की याद में हुई पद यात्रा, 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया भाग

जोहानसबर्ग : महात्‍मा गांधी की याद में दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह का दर्शन देने वाले महात्मा गांधी के सम्मान में यहां आयोजित सालाना चैरिटी पदयात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के 3,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. ‘गांधी वाक’ नामक यह पद यात्रा कल लेनासिया में आयोजित की गई, जहां भारतीय मूल के लोगों […]

जोहानसबर्ग : महात्‍मा गांधी की याद में दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह का दर्शन देने वाले महात्मा गांधी के सम्मान में यहां आयोजित सालाना चैरिटी पदयात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के 3,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

‘गांधी वाक’ नामक यह पद यात्रा कल लेनासिया में आयोजित की गई, जहां भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासी संख्या है. यह 30 वां सालाना आयोजन था और इसमें मंत्री से लेकर सौंदर्य सम्राज्ञियों और मीडिया जगत की हस्तियों ने भाग लिया. इस वाक की अगुवाई गांधी की तरह परंपरागत धोती पहने और उनकी तरह दिख रहे दो व्यक्तियों ने की. बापू की तरह नजर आने वाले 80 वर्षीय ठाकोर रामजी ने इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 600 किमी का सफर तय किया.
आयोजकों ने बताया कि इसी साल ‘वाक’ के 30 साल पूरे हो गए और बापू की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी के भी सौ वर्ष इसी साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर लेनासिया में गांधी हाल के परिसर में दो पौधे भी रोपे गए. वास्तव में इस वाक की शुरुआत उस सामुदायिक भवन को पूरा करने की खातिर धन जुटाने के लिए की गई थी, जिस भवन का नाम बापू के नाम पर रखा गया.
परियोजना के पूरा होने के बाद विभिन्न परमार्थ एवं कल्याणकारी संगठनों के लिए धन एकत्रित करने के उद्देश्य से यह आयोजन जारी रहा. ‘वाक’ के बाद मनोरंजन मेला आयोजित हुआ जिसमें भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी नृत्य एवं गीत तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
आयोजन में जोहानसबर्ग के मेयर पार्क्‍स तौ और भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें