मदिना कांफ्रेंस का आयोजन
12 हाफिज की दस्तार बंदी फोटो: 8 (कांफ्रेस में भाग लेते लोग)प्रतिनिधि, जमुईसरकारे मदिना कांफ्रेंस व जश्न दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को देर रात्रि खैरा मोड़ के समीप मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी के अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में 12 हाफिज की दस्तार बंदी की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि सैयद जबउद्दीन हैदराबाद […]
12 हाफिज की दस्तार बंदी फोटो: 8 (कांफ्रेस में भाग लेते लोग)प्रतिनिधि, जमुईसरकारे मदिना कांफ्रेंस व जश्न दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को देर रात्रि खैरा मोड़ के समीप मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी के अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में 12 हाफिज की दस्तार बंदी की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि सैयद जबउद्दीन हैदराबाद ने अपनी तकरीर में कहा कि शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है.जिसके जरिये समाज का अंधकार दूर होता है और मदरसा ने गरीब बच्चों को इस महंगाई में शिक्षा देकर अदना को आला बनाता है. सैयद मसरूर गाजी भागलपुर ने बताया कि मदरसा की भूमिका आजादी से लेकर आज तक अहम रही है. आजादी की लड़ाई लड़ने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद,मौलाना फजले हक खैराबादी,मौलाना हसरत मोहानी आदि शामिल है. आज भी इस देश को वैसे लाल पैदा करने वाले मदरसे की जरूरत है. कार्यक्रम का समापन सलमान रजा छतीसगढ़ की तकरी और दुआ से हुआ. इस अवसर पर मौलाना मोइन कादरी, मौलाना सज्जाद मिसवाही, हाफिज सिगबतुल्लाह, हाफिज जमाल, मौलाना निसार,हाफिज ईसराईल,कारी ईसराईल आदि मौजूद थे.