चोरों के उत्पात से इलाके लोग काफी परेशान
चंद्रमंडीह . माधोपुर पंचायत के पूर्व उपमुखिया दयावंती देवी के घर में रविवार की रात्रि चोरों ने सेंध काट कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया. गौरीडीह निवासी दयावंती देवी ने बतायी कि ने चोर घर में रखा सोना-चांदी,वर्तन,कपड़ा सहित लगभग दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिया़ […]
चंद्रमंडीह . माधोपुर पंचायत के पूर्व उपमुखिया दयावंती देवी के घर में रविवार की रात्रि चोरों ने सेंध काट कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया. गौरीडीह निवासी दयावंती देवी ने बतायी कि ने चोर घर में रखा सोना-चांदी,वर्तन,कपड़ा सहित लगभग दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिया़ पूर्व उपमुखिया दयावंती देवी के पुत्र उमेश चंद्र दूबे ने इसकी लिखित सूचना थाना को दिया है.