लूट कांड का मुख्य सरगना सोनू को बेसब्री से खोज रही पुलिस
झाझा. बीते रविवार को झाझा पुलिस द्वारा एक साथ सात संगीन कांडों के खुलासा के बाद सभी कांडों का मुख्य सरगना लहरनियां टांड निवासी सोनू यादव को बेसब्री से खोज रही है. इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनू के अलावे हौदा चौक पीपराडीह निवासी […]
झाझा. बीते रविवार को झाझा पुलिस द्वारा एक साथ सात संगीन कांडों के खुलासा के बाद सभी कांडों का मुख्य सरगना लहरनियां टांड निवासी सोनू यादव को बेसब्री से खोज रही है. इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनू के अलावे हौदा चौक पीपराडीह निवासी शुभम सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, चरघरा निवासी कालीकांत साव एवं पन्ना निवासी टुनटुन यादव को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि झाझा में मधुपुर के कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से ढ़ाई लाख की लूट व प्लस टू उच्च विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक श्यामा प्रसाद से तीन लाख की लूट में उक्त चारों की प्रमुख भूमिका है. इसके अलावे क्षेत्र में लगातार घटना को अंजाम दे रहे लल्लू यादव, गौतम कुमार, हिमांशु यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.