हथियार से लैस अपराधियों ने सेवा रेलवे पूल के पास किया लूटपाट

दो बाइक सवार से बाइक, एटीएम, वोटर कार्ड सहित नकदी राशि लूटा – तीन माह पूर्व भी इस रेलवे पुल के पास हुई थीलूट की घटना प्रतिनिधि, गिद्घौर बीते रविवार देर संध्या घात लगाये हथियार से लैस अपराधियों ने थाना क्षेत्र के सेवा गांव की और जानेवाली रेलवे पुल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:03 PM

दो बाइक सवार से बाइक, एटीएम, वोटर कार्ड सहित नकदी राशि लूटा – तीन माह पूर्व भी इस रेलवे पुल के पास हुई थीलूट की घटना प्रतिनिधि, गिद्घौर बीते रविवार देर संध्या घात लगाये हथियार से लैस अपराधियों ने थाना क्षेत्र के सेवा गांव की और जानेवाली रेलवे पुल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार से बाइक सहित मोबाइल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड सहित नकद राशि लूट लिया. जानकारी के अनुसार सेवा पंचायत के निचली सेवा निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव गिद्घौर बाजार से वापस अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान पुल के समीप पूर्व से घात लगाये करीब आधा दर्जन अपराधियों ने राजेश को जबरन रोक कर उसका डिस्कवर मोटरसाइकल, एक सेमसंग मोबाइल सहित 1500 सौ रुपया नकद लूट लिया. राजेश ने बताया कि इसी दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल चालक गोविंदपुर निवासी शोभन यादव के पुत्र चंद्रशेखर यादव भी वहां पहंुच गया. तभी अपराधियों ने उसे भी जबरन रोक उसका मोटरसाइकिल सहित एक मोबाइल, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड व नकद राशि लूट लिया. यह बताते चलें कि विगत तीन माह पूर्व 13 जनवरी को भी इसी स्थान पर उपरी सेवा निवासी रामावतार सिंह के पुत्र अभय कुमार के साथ लूटपाट किया था. अपराधियों ने अभय से भी मोटरसाइकिल सहित उसके पास रहे सारा सामान ले लिया था. मामले को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को ले कर छापेमारी कर रही है.जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगा.

Next Article

Exit mobile version