फोटो: 3(चकाई में पुतला दहन करते शिक्षक सदस्य) चकाई . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के नियोजित शिक्षक व शिक्षिका ने प्रदेश सचिव आनंद कौशल के नेतृत्व में चकाई मोड़ पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन किया. इसके पूर्व शिक्षक-शिक्षिका ने बीआरसी भवन से जुलूस निकाल कर नीतीश-लालू हाय हाय, पीके साही मुर्दाबाद, खून देगे जान देंगे वेतनमान लेकर रहेंगे आदि सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चकाई मोड़ पहुंच कर पूरे रीति-रिवाज के साथ मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को मुखाग्नि देकर पुतला जलाया. पुतला दहन के उपरांत मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों के प्रति राज्य सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. इसलिए नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने में विलंब कर रही है. वही सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल से बाधित हुई पढ़ाई को अवकाश के दिनों में पढ़ा कर पुरा करने को संकल्पित है. वही जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि वेतनमान की लड़ाई को जिले में और तेज किया जायेगा. जिसके तहत 23 अप्रैल को सभी प्रखंडों से मोटर साईिकल जुलूस निकलते हुए जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर जय प्रकाश पासवान, रूपेश सिन्हा, बबलू दुबे, मोनिका कुमारी, संजय कुमार चौधरी, दयानंद चौधरी, सुलेखा कुमारी, जूली कुमारी, सुधा कुमारी,नुतन बागची, मुक्ता रानी, किरण कुमारी, नीलम कुमारी, प्रमोद कुमार, राजीव उपाध्याय, सुरेश चंद्र यादव, अमरजीत पासवान सहित सैंकड़ों शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
फोटो: 3(चकाई में पुतला दहन करते शिक्षक सदस्य) चकाई . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के नियोजित शिक्षक व शिक्षिका ने प्रदेश सचिव आनंद कौशल के नेतृत्व में चकाई मोड़ पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन किया. इसके पूर्व शिक्षक-शिक्षिका ने बीआरसी भवन से जुलूस निकाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement