राम कथा में उमड़ी भक्तों की भीड़
जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित महिला कॉलेज के समीप चल रहे श्रीराम कथा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और बृंदावन से आये श्रीश्याम जी महाराज के अनमोल प्रवचन को सुनने के लिए महिला व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोमवार को देर रात्रि तक जमी रही. मौके पर जानकारी देते हुए […]
जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित महिला कॉलेज के समीप चल रहे श्रीराम कथा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और बृंदावन से आये श्रीश्याम जी महाराज के अनमोल प्रवचन को सुनने के लिए महिला व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोमवार को देर रात्रि तक जमी रही. मौके पर जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य राजेंद्र भगत, रिंकू भगत, विकास भगत,चंद्रशेखर भगत आदि ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है और बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. इन लोगों ने बताया कि श्रीराम कथा का समापन 22 अप्रैल को होगा.