जलसा के आयोजन को लेकर बैठक

जमुई . सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार गांव स्थित मदरसा रियाजुल उलूम में ग्रामीणों की एक बैठक हिफर्जुर रहमान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी पंद्रह मई को अड़सार गांव में जलसा आयोजित करने और उसकी सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हिफर्जुर रहमान ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:05 PM

जमुई . सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार गांव स्थित मदरसा रियाजुल उलूम में ग्रामीणों की एक बैठक हिफर्जुर रहमान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी पंद्रह मई को अड़सार गांव में जलसा आयोजित करने और उसकी सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हिफर्जुर रहमान ने बताया कि आगामी पंद्रह मई को जलसा में किशनगंज के सांसद मौलाना अशरारुल हक कासमी व जमीयत उल उलूम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना कारी मोहम्मद मोईनुद्दीन के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग भी शिरकत करेंगे. इस दौरान जलसा का आयोजन भव्य तरीके से करने और जलसा के दौरान समुचित व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मो. महफूज आलम,मौलाना अजीर्जुर रहमान,हाफिज अजीर्जुर रहमान,मो गुफरान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version