18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन

फोटो, नं.-5 (विजयोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय क्षत्रिय संघ कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव क्षत्रिय एकता दिवस के रुप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरिष्ठ सदस्य नागेश्वर सिंह ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर उपस्थित संघ के […]

फोटो, नं.-5 (विजयोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय क्षत्रिय संघ कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव क्षत्रिय एकता दिवस के रुप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरिष्ठ सदस्य नागेश्वर सिंह ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने अस्सी वर्ष की आयु में अंगरेजों के खिलाफ 1857 की क्रांति का नेतृत्व किया था और उन्होंने अपने पराक्रम के बलबूते जगदीशपुर से अंग्रेजों को खदेड़ भगाया था. इसके बाद उन्होंने शाहाबाद क्षेत्र से भी अंगरेजों को खदेड़ने का काम किया था और अंगरेजों को अलने बलबूते पराजित भी किया था. तत्पश्चात वीर कुंवर सिंह ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में भी अंगरेजों के खिलाफ लोहा लेने के लिए लोगों को एकजुट करने का काम किया था. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह त्याग और कर्तव्य की प्रतिमूर्ति थे. अंग्रेजों से युद्ध करने के दौरान जब उनके दाहिने हाथ में गोली लग गयी थी तो उन्होंने अपना हाथ काट कर मां गंगा को समर्पित कर दिया था. हम सबों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. इस दौरान प्रस्ताव पारित कर वीर कुंवर सिंह को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह, विकास प्रसाद सिंह, दुर्गेश प्रसाद सिंह, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, केदार प्रसाद सिंह, रंजीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह, चुनचुन सिंह, बबलू सिंह, डा. रविश कुमार सिंह, मंजीत सिंह, कामदेव सिंह के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें