पल्स पोलियो का शुभारंभ होगा आदर्श गांव खैरालेबार से
सोनो . आगामी 26 अप्रैल से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सांसद आदर्श ग्राम के रुप में चयनित दहियारी पंचायत से होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले पल्स […]
सोनो . आगामी 26 अप्रैल से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सांसद आदर्श ग्राम के रुप में चयनित दहियारी पंचायत से होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन 26 अप्रैल को दहियारी पंचायत के खैरालेबार गांव से होगी. ताकि ऐसे दूरस्थ इलाके में जागरूकता बेहतर तरीके से हो सके. गत मंगलवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई थी. जिसमें 26 से 30 अप्रैल तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के संदर्भ में कार्ययोजना बनायी गयी.