प्लस टू विद्यालयों में पढ़ाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति

झाझा . सरकार लगातार शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली समेत आधारभूत समस्याओं के समाधान की वकालत करती रहती है. बावजूद इसके झाझा प्रखंड व नगर क्षेत्र में प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के विकास में कई अवरोध साफ -साफ दिखाई पड़ रहा है.बताते चलें कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र स्थित प्लस टू स्तर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:05 PM

झाझा . सरकार लगातार शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली समेत आधारभूत समस्याओं के समाधान की वकालत करती रहती है. बावजूद इसके झाझा प्रखंड व नगर क्षेत्र में प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के विकास में कई अवरोध साफ -साफ दिखाई पड़ रहा है.बताते चलें कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र स्थित प्लस टू स्तर के कुल पांच विद्यालयों में प्रत्येक संकाय के लिए 120 सीट सुनिश्चित है और प्रत्येक वर्ष इन विषयों में नामांकन भी होता है और फॉर्म भरा जाता है.परीक्षा देकर छात्र-छात्रा अच्छे अंक से पास भी कर जाते हैं. लेकिन इन प्लस टू विद्यालयों में शिक्षक का घोर अभाव है. बीएल शर्मा अनुग्रह प्लस टू विद्यालय,बालिका प्लस टू विद्यालय,प्लस टू विद्यालय केशोपुर, प्लस टू विद्यालय टेलवा बाजार में शिक्षकों का घोर अभाव है. जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी प्लस टू विद्यालय में कई विषयों में शिक्षक नहीं हैं. बावजूद इसके प्रायोगिक से लेकर सैद्धांतिक स्तर तक की परीक्षा होती है. अभिभावक केदार मंडल,श्याम सुंदर वर्मा, दीपकलाल वर्णवाल,सीताराम साव,जीवलाल यादव समेत कई लोगों ने बताया कि जब सरकार शिक्षक नहीं दे पा रही है तो नामांकन लेकर, फॉर्म भरवा कर और परीक्षा लेकर खानापूर्ति करने की क्या आवश्यकता है. जबकि सरकार ने 75 प्रतिशत उपस्थिति के बाद ही छात्रवृत्ति की राशि या परीक्षा फॉर्म भरने का आदेश दे रखा है. ग्रामीण बताते हैं कि आखिर किन नियमों के तहत उक्त सभी कार्य किये जा रहे हैं. कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया कि खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति कर भरा जायेगा. सरकार के 40:1 का शिक्षक -छात्र अनुपात को भी पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version