मनरेगा कर्मियों ने काली पट्टी लगा कर अपना विरोध जताया

फोटो: 3(काली पट्टी लगा कर विरोध जताते मनरेगा कर्मी)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह मनरेगा कर्मियों के साथ लगातार हो रहे शोषण और दोहन के खिलाफ मनरेगा संघ के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को काली पट्टी लगा कर मनरेगा कार्यालय के समक्ष विरोध जताया़ मौके पर संघ के अध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि पंचायत तकनीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:04 PM

फोटो: 3(काली पट्टी लगा कर विरोध जताते मनरेगा कर्मी)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह मनरेगा कर्मियों के साथ लगातार हो रहे शोषण और दोहन के खिलाफ मनरेगा संघ के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को काली पट्टी लगा कर मनरेगा कार्यालय के समक्ष विरोध जताया़ मौके पर संघ के अध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि पंचायत तकनीकी सहायक संघ बिहार के आह्वान पर सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा 24.04़15 से 02.05़ 15 तक विरोध स्वरूप काली पट्टी लगा कर काम करंेगे तथा मजदूर दिवस के दिन पटना में गांधी मैदान से आर ब्लॉक तक केडिंल मार्च करेंगे. श्री प्रसाद ने आगे बताया कि मनरेगा कर्मियों का स्थायी करण करने तथा दस माह से समस्त कर्मियों का मानदेय भुगतान लंबित रहने के विरोध में संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि अपना अधिकार पाने के लिये मनरेगा कर्मियों को आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा़ इसी के परिपेक्ष में मनरेगा कर्मियों द्वारा 24 अप्रैल से 2 मई तक काली पट्टी लगा कर काम करने का निर्णय लिया गया तथा एक मई को जिला भर के सभी मनरेगा कर्मी समाहरणालय के समक्ष भिक्षाटन कार्यक्रम चलायेंगे. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार, लेखापाल मोहन जी वत्स, पंचायत तकनीकी सहायक संतोष कुमार आनंद के अलावे पंचायत रोजगार सेवक मो इबरार अहमद,अंजीत कुमार, प्रदीप कुमार,रमेश कुमार, मुकेश कुमार, शंभू कुमार,मंटून कुमार, कुंदन कुमार,धीरेंद्र कुमार,बीरेंद्र कुमार वर्मा आदि कर्मी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version