संभावित तूफान को लेकर किया गया हाई अलर्ट
अधिकारियों की छुट्टियां रद्दफोटो 15 (जिलाधिकारी जमुई शशिकांत तिवारी)प्रतिनिधि,जमुई जिले में आने वाले संभावित तूफान को लेकर 25 से 27 अप्रैल तक हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि तूफान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर […]
अधिकारियों की छुट्टियां रद्दफोटो 15 (जिलाधिकारी जमुई शशिकांत तिवारी)प्रतिनिधि,जमुई जिले में आने वाले संभावित तूफान को लेकर 25 से 27 अप्रैल तक हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि तूफान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों को चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. अस्पतालों में मौजूद एंबुलेंस के अलावे दस अतिरिक्त एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को आंधी या तूफान के दौरान विद्युत सेवा को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल की क्षति न हो सके. सभी अधिकारियों को भी चौकस रहने और अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले इलाकों पर विशेष नजर रखने को भी कहा गया है.