तेली अधिकार रथ का स्वागत

सिकंदरा . आगामी 26 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित तेली अधिकार रैली की सफलता को लेकर निकाले गये तेल अधिकार रथ का शुक्रवार को सिकंदरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. तेली अधिकार रथ के सिकंदरा पहुंचने पर साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष भगवान साह, सचिव दिलीप कुमार साहू,कोषाध्यक्ष श्रवण साह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:04 PM

सिकंदरा . आगामी 26 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित तेली अधिकार रैली की सफलता को लेकर निकाले गये तेल अधिकार रथ का शुक्रवार को सिकंदरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. तेली अधिकार रथ के सिकंदरा पहुंचने पर साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष भगवान साह, सचिव दिलीप कुमार साहू,कोषाध्यक्ष श्रवण साह व संरक्षक सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य देवानंद गुप्ता ने अगवानी किया. जिसके बाद रथ को प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण करवा कर 26 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाले तेली अधिकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रैली को सफल बनाने का संदेश दिया गया. इस दौरान रथ पर सवार साहू समाज के जिला प्रवक्त आर्य नरेंद्र साहू व युवा जिलाध्यक्ष रंजीत साह ने कहा कि रथ के माध्यम से रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. ताकि तेली समाज के लोग अपने हक व हुकूक की लड़ाई के लिए अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित कर सकें.

Next Article

Exit mobile version