पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद नहीं रुक रही अपहरण की घटनाएं
झाझा . पुलिस के लगातार प्रयास एवं कई कांडों का उद्भेदन के बावजूद थाना क्षेत्र में नहीं रुक रही अपहरण की घटनाएं. अपराधियों द्वारा कभी बैंक कर्मियों का अपहरण कर फिरौती वसूली जा रही है तो कभी सड़क निर्माण कार्य में लगे प्रबंधक व मुंशी का अपहरण कर फिरौती लेकर छोड़ा जा रहा है. सड़क […]
झाझा . पुलिस के लगातार प्रयास एवं कई कांडों का उद्भेदन के बावजूद थाना क्षेत्र में नहीं रुक रही अपहरण की घटनाएं. अपराधियों द्वारा कभी बैंक कर्मियों का अपहरण कर फिरौती वसूली जा रही है तो कभी सड़क निर्माण कार्य में लगे प्रबंधक व मुंशी का अपहरण कर फिरौती लेकर छोड़ा जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को फिरौती के लिए अपराधियों द्वारा हत्या तक किया गया है. सड़क निर्माण हेतु बाहर से आयी कंपनियां अपराधियों के इन हरकतों से कार्य करना भी नहीं चाहती है. जिसके चलते विकास कार्यों पर काफी असर पड़ता है. गौतम रावत की हत्या से लेकर प्रेम शंकर चौधरी तक के अपहरण में कार्य कराने को लेकर पैसे की मांग होती रही. बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों ने बताया कि अपराधियों द्वारा फोन पर लगातार 35 लाख रुपया की मांग एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सूत्रों की मानें तो मुंशी को छुड़ाने के एवज में दिया जाने वाला सौदा अपराधियों के मनमुताबिक नहीं होने पर 24 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. यदि 23 अप्रैल को डील हो जाती तो शायद मामला थाना तक नहीं पहंुचता. अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा है कि किसी भी घटना को अंजाम देना आसान सा दिखता है.