सोशल नेटवर्किग से सुधरेगी तबीयत
सोशल नेटवर्किग की ताकत हर जगह दिखती है, चाहे दोस्त बनाना हो या मनोरंजन करना हो. सोशल नेटवर्किग अपनी सफलता के चलते बिजनेसमैन को उनके क्लाइंट से जोड़ता है और बिजनेस बढ़ाने में मदद भी करता है. लेकिन क्या सोशल नेटवर्किग अच्छी और बेहतर हेल्थ दे सकता है. इस सवाल का जवाब यहां है. नेशनल […]
सोशल नेटवर्किग की ताकत हर जगह दिखती है, चाहे दोस्त बनाना हो या मनोरंजन करना हो. सोशल नेटवर्किग अपनी सफलता के चलते बिजनेसमैन को उनके क्लाइंट से जोड़ता है और बिजनेस बढ़ाने में मदद भी करता है.
लेकिन क्या सोशल नेटवर्किग अच्छी और बेहतर हेल्थ दे सकता है. इस सवाल का जवाब यहां है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ यानी एनआइएच का मानना है कि लोग सोशल नेटवर्किग के जरिये बेहतर लाइफ स्टाइल को प्रोमोट कर रहे हैं. सोशल नेटवर्क पब्लिक हेल्थ को बेहतर कर रहा है. हाल के शोध से पता चला है कि लोगों का खराब बरताव फेसबुक फ्रेंड्स से बात करते-करते बदल जाता है.
हेल्दी इटिंग, एक्सरसाइज और गुड रेस्ट प्रोमोट हो रहा है. इसलिए एनआइएच साइंटिस्ट्स को फंड कर रही है, ताकि पब्लिक हेल्थ को प्रोमोट किया जाये. रिसर्चर ने कई लोकल स्कूल्स में स्टूडेंट्स को प्रेरित किया है कि वे अपने दोस्तों को सकारात्मक लाइफ स्टाइल के प्रति प्रेरित करें.