खाली कराया गया रेल परिसर
सिमुलतला . रेल के वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार अतिक्रमण मुक्त रेल परिसर बनाने के लिए आइओडब्ल्यू विभाग द्वारा शनिवार को सिमुलतला स्टेशन परिसर में अभियान चलाया गया.आरपीएफ जसीडीह द्वारा सर्वप्रथम रेल परिसर में लगे पान गुमटी फल, नास्ता आदि के दुकानों को हटाया गया. हलांकि रेल प्रशासन द्वारा चलाये गये इस अभियान से दर्जनों लोगों […]
सिमुलतला . रेल के वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार अतिक्रमण मुक्त रेल परिसर बनाने के लिए आइओडब्ल्यू विभाग द्वारा शनिवार को सिमुलतला स्टेशन परिसर में अभियान चलाया गया.आरपीएफ जसीडीह द्वारा सर्वप्रथम रेल परिसर में लगे पान गुमटी फल, नास्ता आदि के दुकानों को हटाया गया. हलांकि रेल प्रशासन द्वारा चलाये गये इस अभियान से दर्जनों लोगों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है.