जल छाजन सचिव संघ के सदस्यों की बैठक

प्रतिदिन 83 रुपया के हिसाब से मिलता है मानदेयफोटो,नं.- 3 (बैठक करते जल छाजन सचिव संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई बिहार समेकित जल छाजन सचिव संघ के सदस्यों की बैठक रविवार को सरकारी बस डीपू के प्रांगण में जिलाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जल छाजन सचिव के सदस्यों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

प्रतिदिन 83 रुपया के हिसाब से मिलता है मानदेयफोटो,नं.- 3 (बैठक करते जल छाजन सचिव संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई बिहार समेकित जल छाजन सचिव संघ के सदस्यों की बैठक रविवार को सरकारी बस डीपू के प्रांगण में जिलाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जल छाजन सचिव के सदस्यों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर जनता दरबार में जिलाधिकारी को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. जिला सचिव रामकृष्ण आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमें प्रतिदिन 83 रुपया के हिसाब से 2500 रुपया मानदेय दिया जाता है जो न्यूनतम मजदूरी से भी कम है. जबकि हमारी नियुक्ति स्नातक स्तर पर की गयी है इसके बावजूद भी हमें मुखिया का प्रतिवेदन और कई विभागीय प्रक्रियाओं के पश्चात मानदेय दिया जाता है,जो किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सेवा को स्थायी किया जाय और पंचायत के सभी जल छाजन समिति के योजनाओं को सचिव के माध्यम से कराया जाय. मानदेय भुगतान प्रक्रिया में अपेक्षाकृत सुधार करते हुए शीघ्र ही सम्मानजनक मानदेय लागू नहीं किया गया तो संघ की ओर से चरणबद्ध आंदोलन व प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान उप सचिव,कोषाध्यक्ष,सह कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया. इस अवसर पर सुभाष कुमार साव,रवि कुमार,नवीन कुमार,सुदामा कुमार यादव,कांति कुमारी,माधुरी कुमारी,मो. वसीम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version