जेपी सेनानी संघ की बैठक
पीडि़त परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग फोटो,नं.- 12 (बैठक में उपस्थित जेपी सेनानी संघ के अध्यक्ष )प्रतिनिधि, झाझा स्थानीय सन फ्लावर एकेडमी के प्रांगण में रविवार को जेपी सेनानी संघ के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष शिवनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में देश के अलावा नेपाल में भूकंप से असमय काल कलवित […]
पीडि़त परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग फोटो,नं.- 12 (बैठक में उपस्थित जेपी सेनानी संघ के अध्यक्ष )प्रतिनिधि, झाझा स्थानीय सन फ्लावर एकेडमी के प्रांगण में रविवार को जेपी सेनानी संघ के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष शिवनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में देश के अलावा नेपाल में भूकंप से असमय काल कलवित हुए लोगों एवं पूर्णिया में भीषण तूफान से हुई जन-धन की हानि पर गहरी संवेदना प्रकट किया गया तथा केंद्र एवं राज्य सरकार से पीडि़त परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग किया गया. मौके पर मौजूद संघ के केएन सिंह,लक्ष्मण झा,राजेश सिंह समेत कई लोगों ने बैंकों को बिचौलियों से मुक्त कराने,कृषि कार्य के लिए चौबीस घंटा निर्बाध बिजली मुहैया कराने,पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा लिए गये 34 निर्णयों को फिर से लागू करने से लेकर बिहार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग सरकार से किया. सदस्य नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि 1974 में जो आंदोलन चलाया गया था वहीं आंदोलन वर्तमान समय में भी चलाने की जरूरत है, ताकि सूबे की तकदीर बदल सके. सदस्यों ने एक स्वर से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सांसद, विधायक की तरह हमें भी रेल सफर की सुविधा मुहैया करायी जाय. सदस्यों ने संघ की मजबूती के लिए प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक मुहिम चलाने पर जोर दिया. भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ जमुई जिला जेपी सेनानियों ने एक माह का पेंशन देने की घोषणा किया. मौके पर लखीसराय जिलाध्यक्ष शिवनाथ पाल, अंगराज राय, राजदेव चौधरी, पोखन यादव, मौलेश्वरी सिंह, पीएन सिंह, श्याम सुंदर वर्णवाल, रामजी प्रसाद समेत दर्जनों जेपी सेनानी मौजूद थे.