दो हत्यारोपी गिरफ्तार
सोनो . थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु व एसआइ विक्रमा चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो हत्यारोपी नीमाटिल्हा निवासी अनछ यादव व धथुरी यादव को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 127/12 के तहत पोखन यादव की हत्या में दोनों नामजद हैं. घटना के बाद […]
सोनो . थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु व एसआइ विक्रमा चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो हत्यारोपी नीमाटिल्हा निवासी अनछ यादव व धथुरी यादव को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 127/12 के तहत पोखन यादव की हत्या में दोनों नामजद हैं. घटना के बाद से ही दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार थे. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.