ISIS प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी की हुई मौत : रेडिया ईरान

तेहरान : आतंकवादी संगठन आइएसआइएस के प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी की मौत हो गयी है. इस बात का दावा रेडियो इरान की ओर से किया गया है. इस संबंध में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि बगदागी की मौत का दावा रेडियो इरान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 1:58 PM

तेहरान : आतंकवादी संगठन आइएसआइएस के प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी की मौत हो गयी है. इस बात का दावा रेडियो इरान की ओर से किया गया है. इस संबंध में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि बगदागी की मौत का दावा रेडियो इरान के द्वारा किया गया है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बगदादी के घायल होने की खबर आयी थी. समाचार पत्र ‘गार्जियन’ ने सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रकाशित थी. समाचार पत्र के मुताबिक खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का सरगना आतंकी अबू बकर अल-बगदादी के पश्चिमी इराक में हवाई हमले में बुरी तरह घायल होने की खबर थी.

मार्च में अमेरिका की अगुवाई में यहां जो हवाई हमला किया गया, उसमें बगदादी को गंभीर चोटें आई थी. पहले यह चोट बगदादी के लिए जानलेवा साबित हो रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में उसकी सेहत में सुधार देखा गया था. ऐसा बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल होने के चलते बगदादी अपने गुट की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा था.

आपको बता दें कि इसके पहले भी मीडिया में दो बार गत नवंबर और दिसंबर माह में रिपोर्टें आई थीं कि बगदादी घायल हो गया है लेकिन ये दोनों रिपोर्टें गलत साबित हुयी थी.

Next Article

Exit mobile version