बारिश व आंधी से फसल को नुकसान
चकाई . सोमवार को तेज, बारिश एवं आंधी आने के कारण गेहूं,जेठुवा सब्जी तथा आम के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी के कारण जहां आम व कटहल आदि फलों के किसान काफी मायूस दिख रहे है. वही जेठुवा सब्जी तो पूरे तरह से बरबाद हो गया. किसान मुरलीधर तिवारी मुरारी राय, शिवन […]
चकाई . सोमवार को तेज, बारिश एवं आंधी आने के कारण गेहूं,जेठुवा सब्जी तथा आम के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी के कारण जहां आम व कटहल आदि फलों के किसान काफी मायूस दिख रहे है. वही जेठुवा सब्जी तो पूरे तरह से बरबाद हो गया. किसान मुरलीधर तिवारी मुरारी राय, शिवन तिवारी आदि ने जिलाधिकारी फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग किया है.