शिक्षक सदस्यों ने शोक व्यक्त किया
गिद्घौर . नियोजित शिक्षकों ने उन्नीस वें दिन भी प्रखंड बीआरसी के समक्ष धरना पर बैठकर अपने मांगों के समर्थन धरना-प्रदर्शन किया.सोमवार को सर्वप्रथम शिक्षक सदस्यों ने नेपाल एवं बिहार सहित आसपास के इलाकों में भूकंप के चपेट में आ कर काल के गाल में समाये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया. प्रदेश सचिव […]
गिद्घौर . नियोजित शिक्षकों ने उन्नीस वें दिन भी प्रखंड बीआरसी के समक्ष धरना पर बैठकर अपने मांगों के समर्थन धरना-प्रदर्शन किया.सोमवार को सर्वप्रथम शिक्षक सदस्यों ने नेपाल एवं बिहार सहित आसपास के इलाकों में भूकंप के चपेट में आ कर काल के गाल में समाये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया. प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह की मौजूदगी में संघ के सभी सदस्यों ने शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्घांजलि दिया तथा दुख: की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार को शक्ति देने की कामना की. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश रजक, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, राजीव कुमार बर्णवाल, विपीन कुमार, राधिका रंजन, धर्मेन्द्र कुमार, अरूण यादव, सरिता कुमारी, कल्पना कुमारी, सुनैना कुमारी, नजमा खातून, गुलाम प्रवीण के अलावे दर्जनों नियोजित शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे.